अगस्त 2018 - दूसरा वितरण - लाभार्थी महिलाएँ

अनाज बैंक, उरई में अगस्त 2018 के दूसरे वितरण में उपस्थित लाभार्थी महिलाएँ 
21-08-2018

डॉ० अमिता सिंह के कुशल निर्देशन में संचालित बुन्देलखण्ड के पहले अनाज बैंक का औपचारिक रूप से शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयंसेवक के केन्द्रीय पदाधिकारी पूज्य इन्द्रेश कुमार जी के कर-कमलों से हुआ. उन्हीं के द्वारा सभी लाभार्थी महिलाओं को आटा एवं अन्य उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया.