डॉ० राजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में संचालित विश्व के पहले अनाज बैंक का क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारम्भ श्रीमती अनिला राणावत की स्मृति में किया गया. डॉ० अमिता सिंह के निर्देशन में बुन्देलखण्ड के पहले अनाज बैंक ने उरई में दिनांक 01-11-2017 से कार्य करना आरम्भ किया.
इस दिन 23 लाभार्थी महिलाओं को अनाज वितरण कर उनका खाता बैंक में खोला गया.
इस दिन की लाभार्थी महिलाओं की सूची निम्नवत है.